Big breaking :-बागेश्वर जिले में आज बारिश का कहर, नदी नाले उफान पर, देखिए वीडियो

बागेश्वर जिले में आज बारिश का कहर, नदी नाले उफान पर, देखिए वीडियोबागेश्वरः बागेश्वर जिले में आज दोपहर तीन बजे बाद मौसम में अचानक बदलाव आया

 

और तेज मूसलाधार वर्षा शुरू हो गई इसके बाद कुछ देर वर्षा थमने के बाद एक बार फिर से तेज वर्षा शुरू हो गई इस तेज वर्षा से नाले उफान में आ गए और जगह जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली कुछ ऐसा ही हाल कपकोट में भी रहा यहां भी मोटर मार्ग में जगह जगह बरसाती नाले उफान में आने से यातायात थम गया।

बी आर ओ के कपकोट बागेश्वर मोटर मार्ग में असौं के पास गधेरे में एका एक पानी बढ़ने लगा और ये एक दम उफान में आ गया पानी बढने से यात्री, कर्मचारी, अधिकारी नाले के आर पार फस गए ।










सम्बंधित खबरें