Big breaking :-जिलाधिकारी सोनिका ने आज सहारनपुर चौक से भंडारी बाग तक चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

 

जिलाधिकारी  सोनिका ने आज सहारनपुर चौक से भंडारी बाग तक चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने करगी चौक के समीप एसटीपी का निरीक्षण करते हुए , एसटीपी मैप/ फंक्शन का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को मानकों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।

 

 

 

निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को मानसून से पूर्व कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। तथा जिन स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है वहां से निर्माण सामग्री हटाते हुए सड़क को समतलीकरण करने के निर्देश दिए। कहा कि जनमानस को आवागमन में असुविधा न हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे।

 

 

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की जनपद में संचालित निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। तथा मानसून के दृष्टिगत नालों एवं नाली सफाई कार्यो को अभिलंब पूर्ण करें।





Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *