Big breaking :-केदारनाथ दर्शन के लिए बुक कराए हेलीकॉप्टर टिकट नकली, गुप्तकाशी हेलीपैड पर पहुंच पता चला ठगे हजारों

केदारनाथ दर्शन के लिए बुक कराए हेलीकॉप्टर टिकट नकली, गुप्तकाशी हेलीपैड पर पहुंच पता चला ठगे हजारों

हाथरस के सीडीओ की पत्नी ने केदारनाथ मंदिर के लिए हेलीकाप्टर की टिकट बुक कराई जो फर्जी निकली। उन्हें टिकट नकली होने का पता गुप्तकाशी पहुंचे पर हुआ। ऑनलाइन उन्हें फर्जी टिकट बेचकर रकम ठगी गई।

 

 

हाथरस के सीडीओ की पत्नी ने केदारनाथ मंदिर के लिए हेलीकाप्टर की टिकट बुक कराई थी जोकि फर्जी निकली। उन्हें टिकट नकली होने का पता गुप्तकाशी पहुंचे पर हुआ। इस मामले में उन्होंने कोतवाली हाथरस गेट में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है। सीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्र की पत्नी सुमन मिश्रा ने कोतवाली हाथरस गेट में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उन्हें पूरे परिवार के साथ केदारनाथ दर्शन के लिए जाना था। इसिलए हेलीकॉप्टर की टिकटों की बुकिंग के लिए ऑनलाइन देखना शुरू किया।

 

 

 

ऑनलाइन एक व्यक्ति का नंबर मिला, जिसने गुप्तकाशी एरो हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर हेलीपैड तक हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग 33 हजार रुपए में कराने की गारंटी ली। उससे संपर्क किया और उसने मंदिर के लिए पंजीकरण विवरण और यात्रा को जाने वाले परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड मांग लिए। सुमन का कहना है कि पंजीकरण कराने के बाद टिकट बुक करने वाले को व्हाटसएप पर सारा विवरण और आधार कार्ड भेज दिए। हेलीकॉप्टर टिकट की पुष्टि होने के बाद 33,932 रुपये का भुगतान ऑनलाइन कर दिया गया। इतना ही नहीं बुकिंग के बाद उस व्यक्ति ने दोनों ओर के हेलीकॉप्टर टिकट भेज दिए।

 

 

गुप्तकाशी से केदारनाथ मंदिर हेलीपैड तक जाने के लिए 10 जून को और 11 जून को केदारनाथ मंदिर हेलीपैड से वापसी के लिए टिकट मिले थे। सुमन मिश्रा ने कहा कि जब वह 10 जून को एरो हेलीपैड गुप्ताकाशी पहुंचीं तो वहां अधिकारियों ने बताया कि ये सभी टिकटें नकली हैं। टिकटं कराने वाले से संपर्क किया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़ितको गुप्ताकाशी पहुंचकर अपने साथ हुई ठगी का ऐहसास हुआ। उन्होंने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस का बताया कि ऑनलाइन टिकट खरीदी गईं लेकिन वो नकलीं निकलीं।










सम्बंधित खबरें