Weather Update:- उत्तराखंड में आज भी बदला रहेगा मौसम…तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

प्रदेशभर में आज भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेशभर में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

जबकि, देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेशभर में पांच मई तक ऐसा ही हाल रहेगा। जबकि, छह मई को भी प्रदेशभर में मौसम बदला रह सकता है।

सम्बंधित खबरें