2024: शुक्रवार को वृष राशि के लोगों का उच्च प्रदर्शन उनके विदेश जाने के रास्ते खोल सकता है. संभावना है कि इन जातकों को जल्द ही विदेश जाने के अवसर मिलेंगे. वहीं कन्या राशि के लोग नए कार्यों की जिम्मेदारियों को लेने से पहले उन्हें बखूबी समझें क्योंकि लोगों को आपसे उम्मीद है और आपको भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है. पढ़ें अपना दैनिक राशिफल.
मेष – इस राशि के लोगों को ऑफिस में कंपटीशन करने से पीछे नहीं रहना है, क्योंकि कंपटीशन प्रतिभा को और निखारने का काम कर सकता है. व्यापारी वर्ग प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने की सोच रहे हैं, तो दोनों पहलुओं में सफलता मिलने की उम्मीद है. युवा वर्ग कंठस्थ करने वाले कार्य को ब्रह्म मुहूर्त में करें, इससे विषय आपको लंबे समय के लिए याद रहेंगे. दांपत्य जीवन के तनाव को कम करने के लिए मामले को सुलझाने का प्रयास करें. सेहत में तनाव से दूर रहना है, क्योंकि तनाव के चलते सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है.
वृष – वृष राशि के लोगों का उच्च प्रदर्शन उनके लिए विदेश के रास्ते खोलेगा, संभावना है कि आपको विदेश जाने के अवसर मिलेंगे. व्यापारी वर्ग पुरानी योजनाओं को पूर्ण रूप से अंजाम देते हुए, नई योजना बनाने का कार्य करेंगे. विद्यार्थी वर्ग के लिए अध्ययन संबंधी परिस्थितियां अनुकूल होंगी, जिसका आपको पूरा- पूरा लाभ उठाना है. परिवार में बहुत ही सोच समझ कर विचार व्यक्त करें ताकि आपके द्वारा दिए गए सुझाव सभी को खुश करने वाले हो. हेल्थ में गर्भवती महिलाएं सेहत के लिए सतर्क रहें, बड़े बुजुर्गों और डॉक्टर द्वारा बताए गए एहतियात का पालन करें.
मिथुन – इस राशि के लोग प्रोफेशनल कोर्स करें, संभावना है कि आने वाले समय में आपको प्रोफेशनल डिग्री की आवश्यकता पड़ेगी. व्यापारी वर्ग बड़े कार्यो को करते समय जल्दबाजी न दिखाएं, धैर्य और साहस के साथ व्यापारिक काम करने चाहिए. युवा वर्ग अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें और इसी आधार पर निर्णय लें. अपने निर्णय पर संशय मत रखें. संतान की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और यदि वह कुछ कलात्मक सीखने की सोचे तो आप उन्हें आगे बढ़ाएं. स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव महसूस करेंगे. छोटी मोटी शारीरिक समस्याएं आपको परेशान कर सकती है, इसको हल्के में न ले तत्परता बरतते हुए तुरंत इलाज लेना ही अकलमंदी है.
कर्क – कर्क राशि के लोगों का काम से मन उचटेगा लेकिन आपको कमजोर न पड़ते हुए उन्नति के लिए आगे बढ़ना हैं. व्यापारी वर्ग को दीर्घकालीन निवेश की जगह अल्पकालिक निवेश पर फोकस करना है, प्रयास की करें कि बड़ी धनराशि की जगह छोटी धनराशि का निवेश करें. युवा वर्ग की समस्याओं का हल पार्टनर या किसी करीबी मित्र के सहयोग से मिलेगा. आर्थिक मामलों की समस्याओं से निजात पाने के लिए बजट के अनुसार ही खर्च करें, साथ ही घर के अन्य सदस्यों को भी बचत करने की सलाह दें. सेहत में स्वास्थ्य को लेकर वे लोग जो गंभीर रोगों से जूझ रहे हैं, वह दवाई खाना न भूलें.
सिंह – इस राशि के लोग नौकरी से इस्तीफा देने का विचार बना सकते हैं, लेकिन यह आपकी समस्या का समाधान नहीं है. इसलिए जो समस्या है उसका सही समाधान ढूंढे. व्यवसाय के क्षेत्र में कुछ असाधारण परिश्रम करना पड़ सकते हैं. युवा वर्ग रिलेशनशिप से जुड़ी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएं, अन्यथा पार्टनर की ओर से शिकायत मिल सकती है. अपनी छोटी-छोटी खुशियों को भी सेलिब्रेट करें और बाहर जाने के बजाय इसे परिवार के साथ मनाएं. सेहत में निकट या दूर दृष्टि जैसे दोष से परेशान हो सकते हैं, खानपान अच्छा रखे और किसी अच्छे नेत्र विशेषज्ञ से परामर्श लें.
कन्या – कन्या राशि के लोग नए कार्यों की जिम्मेदारियों को लेने से पहले उन्हें बखूबी समझ लें, क्योंकि लोगों को आपसे उम्मीद है और आपको भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है. व्यापारियों के लिए आज का दिन कठिन हो सकता है, गलतियों से बचें. जिन युवाओं का रिश्ता तय हो गया है, उनकी होने वाले जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. किसी गरीब या दिव्यांग व्यक्ति को भोजन कराएं, ऐसा करना आपके परिवार के लिए फायदेमंद रहेगा. सेहत में स्थितियां अनुकूल रहेगी, बस खानपान में सावधानी रखें.
तुला – इस राशि की कामकाजी महिलाओं को घर में भी मुख्य भूमिका निभानी पड़ सकती है. व्यापारियों को प्लानिंग में चूक के कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. पार्टनर के साथ हुआ विवाद आपको मानसिक रूप से प्रभावित कर सकता है. झगड़े वाली बातों को अवॉइड करने में ही समझदारी है. परिवार में छोटे-मोटे मतभेद होने की आशंका है. मनमुटाव की स्थिति न पैदा होने दें. स्वास्थ्य की दृष्टि से दर्द बढ़ाने वाली बीमारियों को लेकर सतर्कता बरतें, कुछ लापरवाही की वजह से कमर दर्द से ज्यादा परेशान हो सकते हैं.
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोगों को कार्यों की नियमित समीक्षा करते रहना है, इसके जरिए आप कमियों का आकलन कर सकेंगे. कारोबारियों को भविष्य का लाभ देखते हुए अभी का लालच छोड़ना होगा. मित्र को आपके सहयोग की आवश्यकता है, उन्हें निराश न करे और आपसे जो भी बन सके उनकी मदद जरूर करें. आज शुभ संस्कार के लिए करीबी और परिजनों की ओर से निमंत्रण मिल सकता है. स्वास्थ्य संबंधित मामलों में नींद न पूरी होने की वजह से स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है.
धनु – इस राशि के लोगों के लिए सिर्फ तकनीकियों को सीखने से ही काम नहीं चलेगा बल्कि तकनीकियों के प्रयोग में एक्सपर्ट होना भी जरूरी है. व्यापारी वर्ग की ग्राहकों से किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक होने की आशंका है. कला क्षेत्र में कार्यरत व रूचि रखने वाले युवाओं को सम्मान मिलेगा. परिवार में विवाद की स्थिति पर निष्पक्ष होकर फैसला करें, मनमुटाव बढ़ने की आशंका है. सेहत की दृष्टि से मौसम में बदलाव के चलते फेफड़ों से संबंधित रोग से परेशान हो सकते हैं.
मकर – मकर राशि के जो लोग पब्लिक डीलिंग का काम करते हैं, उन्हें दूसरों से बात करते समय अनावश्यक रूप से न तो चिड़चिड़ापन और न ही उत्सुकता दिखानी है. व्यापारी वर्ग लिंक क्रिएट करें, इसके लिए ले आपको व्यापारिक प्रचार-प्रसार का भी सहारा लेना होगा. युवा वर्ग ने यदि जॉब के लिए अप्लाई किया है, तो उन्हें शुभ सूचना प्राप्त होने की संभावना है. गिले शिकवे वाली बातों को ज्यादा खींचना उचित नहीं है, यदि आप बड़े है तो छोटों की गलतियों को माफ करें. सेहत में इम्यूनिटी पावर को बढ़ाना है, क्योंकि प्रतिरोधक क्षमता के कमजोर होने से आप किसी वायरल इंफेक्शन की चपेट में आ सकते हैं.
कुंभ – इस राशि के लोगों के ऑफिशियल कार्यों में व्यवधान आने की आशंका है. कार्य अधिक है, तो परेशान न हो बल्कि धैर्य के साथ कार्य करें. कारोबारी व्यापारिक व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखें, तभी आप उतार चढ़ाव जैसी स्थिति का सामना कर सकेंगे. विषयों को पढ़ने और समझने में यदि कठिनाई महसूस हो रही है, तो बड़ों का सहयोग ले और यदि तब भी बात नहीं बन रही है तो अध्यापक से सलाह लें. पारिवारिक सदस्यों के द्वारा विघटन की बात हो सकती है, जिसे न चाहते हुए भी आपको मंजूरी देनी होगी. सेहत में बाहर का भोजन नहीं करना है, घर में भी तेल मसाले वाले खाने से परहेज करना है, क्योंकि पेट से जुड़ी समस्याएं बढ़ने की आशंका है.
मीन – मीन राशि के लोगों को जालसाजों से बचना है, कोई आपको नौकरी का लालच देकर ठगने का काम कर सकता है. यदि किसी अन्य कंपनी के साथ या व्यक्ति के साथ व्यापार टाइअप करने का विचार बना रहे थे, तो आपको कुछ समय की प्रतीक्षा करनी चाहिए. युवा वर्ग कार्यों को बोझ न समझे बल्कि एंजॉय करते हुए कार्य को पूर्ण करेंगे तो काम भी हो जाएगा और भार का भी पता नहीं लगेगा. परिवार में पिता की सलाह काफी लाभकारी होगी, महत्वपूर्ण फैसलों पर उनसे विमर्श जरूर करें. सेहत में स्किन से जुड़ी किसी तरह की समस्या से परेशान हो सकते हैं, फंगल इंफेक्शन की बीमारी को लेकर सतर्क रहें.