पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
बीमारी से उबरने के बाद से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत एक बार फिर सक्रिय नजर आ रहे हैं। सितंबर के महीने में रक्तदान शिविर के बहाने उन्होंने देहरादून के साथ ही पौड़ी और हरिद्वार में कई आयोजनों में भाग लिया है। आपको बता दे कि त्रिवेंद्र सिंह रावत लोकसभा चुनावों में टिकट के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने दिल्ली दौरे को सामान्य बताया है।