उत्तराखंड कांग्रेस की हाल में मीडिया कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन किया गया है इससे कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व प्रवक्ताओ में जबरदस्त रोष हैं कांग्रेस के वर्तमान प्रवक्ता नाराजगी में मीडिया क़ो बाईट नहीं दें रहें हैं और ना ही डिबेट में शामिल हो रहें हैं
सूत्रों की माने तो कुछ प्रवक्ताओ की नाराजगी इस बात की है कि कमेटी में प्रवक्ताओ से इतर कुछ नेताओं के चहेतो को मौका दिया गया जिनका मीडिया में रत्ती भर का कोई सहयोग नहीं वही मथुरा दत्त जोशी, नवीन जोशी जैसे वरिष्ठ पदाधिकारी को हर कमेटी में शामिल किए जाने पर इन्हें आपत्ति है
वही पूर्व प्रवक्ताओ ने तो बड़े नेताओं पर खुले आरोप मढ़ दिए हैं उनके अनुसार पार्टी ने निष्ठावान कार्यकर्ताओ क़ो कोई मौका नहीं हैं उनके अनुसार यहाँ गुटबाजी हैं अपने गुट के नेताओं क़ो खूब मौक़े दिए जा रहें है और दूसरे नेता क़ो समर्थको क़ो कोई मौका नहीं दिया जा रहा पूर्व प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने इसपर जबरदस्त नाराजगी जताई हैं
हालांकि नाराजगी जताये जाने के बाद 5 नए नाम जरूर कमेटी में जोड़ने के लिए भेजे गए है लेकिन अभी तक लिस्ट से किसी को हटाया जाएगा इसकी जानकारी नहीं है