
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन ने जनवरी महीने के लिए बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इस वजह से राज्य के लोगों को जनवरी महीने में बिजली खर्च के बदले पहले के मुकाबले ज्यादा बिल चुकाना होगा।
दरअसल यूपीसीएल हर महीने बिजली की दर तय करता है। पिछले कुछ महीनों से राज्य में बिजली की दरों में मामूली कमी आ रही थी, लेकिन जनवरी में बिजली की दरों में इजाफा किया गया है। यूसीसीएल की ओर से शनिवार को जारी इस माह के टैरिफ के अनुसार लोगों को अलग अलग श्रेणियों में चार पैसे से लेकर 15 पैसे तक प्रति यूनिट अधिक पैसा चुकाना होगा।
यूपीसीएल के मुख्य अभियंता कॉमर्शियल डीएस खाती की ओर से इस संदर्भ में आदेश किए गए हैं। विदित है कि राज्य में पिछले कुछ महीनों में बारिश न होने की वजह से नदियों के जल स्तर में कमी आई है।
यमुना नदी का जल स्तर कम होने से ही प्रमुख हाइड्रो प्रोजेक्ट में उत्पादन घटा है। इस वजह से यूपीसीएल को अतिरिक्त बिजली का इंतजाम करना पड़ा है। इसके अलावा सर्दियों की वजह से भी बिजली की मांग बढ़ रही है। ऐसे में यूपीसीएल को अतिरिक्त बिजली का इंतजाम करना पड़ रहा है।
यूपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि बिजली खरीद का व्यय भार बढ़ने की वजह से बिजली के टैरिफ में जनवरी के लिए मामूली चार से 15 पैसे तक का इजाफा किया गया है। मुख्य अभियंता डीएस खाती की ओर से जारी किए गए आदेश में भी साफ किया गया है कि फ्यूल एवं बिजली खरीद की कीमत बढ़ने के बाद नया टैरिफ जारी किया गया है।