Big breaking :-News height की खबर का हुआ बड़ा असर ट्रेफिक में लगाए गए शिक्षकों के आदेश निरस्त अब स्कूल में पढ़ाएंगे

News height की खबर का हुआ बड़ा असर ट्रेफिक में लगाए गए शिक्षकों के आदेश निरस्त अब स्कूल में पढ़ाएंगे

 

पहलेसहायक अध्यापकों की ट्रैफिक नियंत्रण में लगा दी ड्यूटी। फिर विरोध के बाद फैसला हुआ रद्द ।नैनीताल । नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में पर्यटक सीजन के दौरान ट्रैफिक बढ़ने पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिये जिले के कई सहायक अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई थी । जो 7 जून से 14 जून तक लगी थी। लेकिन इस आदेश की सर्वत्र आलोचना होने पर जिला शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने यह फैसला निरस्त कर दिया है

 

इस कार्यालय के आदेश स०-विविध/184/पर्यटक/2024-25 दिनाक 05.06.24 के जन्म में ग्रीष्मकालीन पर्यटक सीजन नैनीताल में Weekend / Holidays के दौरान पर्यटकों की गख्या में निरन्तर वृद्धि होने के दृष्टिगत ट्रैफिक जाम के निराकरण हेतु दिनांक 07 जून, 2024 से 13 जून 2024 तक सहायक अध्यापकों को सहयोग हेतु नामित किया गया था।

अतः उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए सहयोगी सहायक अध्यापका को आदेशित किया जाता है कि वे तत्काल अपनी उपस्थिति अपने मूल विद्यालय में देना सुनिश्वित करेंगे।










सम्बंधित खबरें