बिग ब्रेकिंग:- यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें, उत्तराखंड के बीएस-4 श्रेणी की बसों का दिल्ली प्रवेश पर रोक

दिल्ली सरकार की ओर से ग्रैप-2 के नियमों में बदलाव के बाद दिल्ली सरकार ने पुरानी डीजल बसों पर फिर रोक लगा दी है। अब सिर्फ बीएस-6, सीएनजी या इलेक्ट्रिक बस ही दिल्ली जा सकती हैं।

 

 

ऐसे में 10 दिन बाद फिर से उत्तराखंड परिवहन निगम की करीब 160 डीजल बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लग गई है। हालांकि, कार्बन उत्सर्जन कम होने के कारण अभी बीएस-4 वोल्वो बसों को नहीं रोका गया है।

 

 

दिल्ली परिवहन विभाग व पुलिस ने सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की चार साधारण बसों के चालान कर दिए, जिसके बाद सभी पुरानी बसों का संचालन दिल्ली मार्ग पर रोक दिया गया है।

सम्बंधित खबरें