Big breaking :-CUET आज से पूरे देश भर में शुरू हुए हैं, उत्तराखंड में बनाए गए इतने केंद्र

 

सीयूएटी को लेकर प्रवेश परीक्षा CUET को लेकर आई बड़ी जानकारी है. ग्रेजुएशन में प्रवेश को लेकर आम यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आज पूरे देश भर में शुरू हुए हैं. उत्तराखंड में भी इस बार लगभग 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह एग्जाम 15 मई से लेकर 24 मई तक होने हैं. परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए की ओर से आयोजित होती है और इस बार लगभग 30000 से अधिक छात्र उत्तराखंड से भी इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं.

 

 

जबकि देशभर में 13 लाख से अधिक छात्र अब तक पंजीकरण करवा चुके हैं.इसके सेंटर उत्तराखंड में देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल,श्रीनगर (गढ़वाल), चमोली, हरिद्वार,नई टिहरी हल्द्वानी, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर,उत्तरकाशी, रुड़की में बनाए गए हैं.

 

 

छात्रों को 12वीं क्लास करने के बाद देश के अच्छे और बड़े कॉलेज में प्रवेश करने के लिए सीईयूटी टेस्ट में अच्छा स्कोर लाना पड़ता है. इस टेस्ट में छात्रों को कम से कम 300 से 400 अंक लाने होते हैं.










सम्बंधित खबरें