
2025:उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं इस बार 21 फरवरी से होंगी। बोर्ड सभागार में माध्यमिक शिक्षा निदेशक व बोर्ड सभापति डा. एसबी जोशी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। इस दौरान हाई स्कूल व इंटर परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया।
परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षाओं के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 21 फरवरी से आरंभ होकर तक 11 मार्च चलेंगी। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया।
राज्य में परीक्षाओं के लिए इस बार 49 एकल व 1196 मिश्रित कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 2 लाख 23 हजार 403 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 10वीं में 1 लाख 13 हजार 688 तथा 12वीं में 1 लाख 9 हजार 699 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा प्रातः दस बजे से अपराह्न एक बजे तक होगी। इसके अलावा प्रयोगात्मक परीक्षा 16 जनवरी से आरंभ होकर 15 फरवरी तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हाईस्कूल में हिंदुस्तानी संगीत व इंटर में हिंदी विषय से होगी।
हरिद्वार में सर्वाधिक 2937, बागेश्वर जिले में बढ़े मात्र 83 परीक्षार्थी
अल्मोड़ा : आगामी 21 फरवरी से शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षा में बीते वर्ष की तुलना में इस बार 12755 परीक्षार्थी बढ़े हैं। हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 2937 व बागेश्वर जिले में सबसे कम 83 परीक्षार्थी बढ़े हैं। वर्ष 2024 में हुई बोर्ड परीक्षा में 2,10,648 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर 2,23,403 हो गई है।बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने से शिक्षा विभाग उत्साहित है। इस बार पिछले साल की तुलना में राज्य के प्रत्येक जिले में परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
इस बार हाईस्कूल में 1,13,690 व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 1,09,713 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। गत वर्षों में लगातार घटती संख्या के बीच इस बार महकमा राहत महसूस कर रहा है।
प्रदेश में बढ़े परीक्षार्थी
जिला -वर्ष 2024, 2025
हरिद्वार -45096, 48033
देहरादून- 23250, 25764
उत्तरकाशी -7913, 8193
टिहरी -15368, 15881
पौड़ी- 13298, 13585
चमोली -9152, 9947
रुद्रप्रयाग- 6683, 7096
पिथौरागढ़- 9815, 10060
चंपावत -5368, 5762
अल्मोड़ा -12947, 13421
बागेश्वर -6764, 6847
नैनीताल -17997, 19281
ऊधम सिंह नगर -36997, 39533