
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती/ सहायिका / मिनी कर्मचारी बहनो का मानदेय बढ़ोतरी न होने पर दिनाक16-2-2024 अपने अपने जनपदो मे रैली के माध्यम से अपना मांग पत्र सौंपेंगे बंद रहेंगे
आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां अपने मानदेय को लेकर उत्तराखंड सरकार से बार-बार निवेदन करती आ रही हैं सगठन उत्तराखंड सरकार से मिलने का मौका नहीं दिया जाता है जिस कारण आगनबाडी बहने *16-2-2024* को अपने अपने जनपदो मे रैली के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने का फैसला किया है
संगठन की बहनों का कहना है कि
1,हमारा न्यूनतम मजदूरी को देखते हुये 600 रु प्रतिदिन के हिसाब से 18000 रु मानदेय किया जाए,और सीनियरिटी के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष सबका मानदेय बढ़ा दिया जाए,
2,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट होने पर 2 लाख देने का प्रावधान रखा जाए जिससे कि वह अपनी बच्ची कुच़्ची जिंदगी को अच्छे से व्यतीत कर सके,
3, जो बहने इंटर पास है और सीनियर होने के उपरांत उनको 50 वर्ष पूरे होने पर उनके मानदेय वृद्धि कर दी जाय
4, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड जारी किये जाएं जिससे उनको सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल पाए,
*अगर माननीय प्रधानमंत्री जब तक हमारी बातों पर अमल नहीं करते हैं तब तक सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं कहना है कि हम लोग पोषण ट्रैक्टर बी एल ओ का काम नहीं कर रहे है पर समय रहित मागो पर सुनवाही नही हुई तो सभी केन्दो मे ताला बन्दी भी हो सकती है,