
उत्तराखंड में पूरे सालभर चार धाम यात्रा संचालित करने की दिशा में प्रदेश सरकार ने कई सकारात्मक कदम उठाए हैं। वर्तमान में इस समय प्रदेश में शीतकालीन चार धाम यात्रा जारी है। यहां पर आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को हर संभव सुविधाएं मुहैया करने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से कम कर रहा है।
शीतकाल के दौरान तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो इस पर सरकार और प्रशासन का पूरा फोकस है। यही वजह है की शीतकाल के दौरान भी काफी संख्या में तीर्थ यात्री उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं।
विनोद कुमार सुमन, सचिव आपदा प्रबंधन