Big breaking :-15 IAS ट्रांसफर -पहले ही फेरबदल में सीएम ने धो डाला, रंजीत सिन्हा को आपदा विभाग से हटाया गया, शैलेश बगौली को सचिव गृह बनाया गया

NewsHeight-App

 

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर लोकसभा चुनाव के ठीक बाद मुख्यमंत्री ने 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए तबादलों में एक ITS सर्विस के और एक आईएफएस अधिकारी का भी ट्रांसफर किया गया रंजीत कुमार सिंह से आपदा प्रबंधन विभाग हटाया गया

 

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से अपर मुख्य सचिव आवास मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास व नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी ली गई वापस

 

इस रमेश कुमार सुधांशु से प्रमुख सचिव शहरी विकास की जिम्मेदारी ली गई वापस

आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिव आवास आयुक्त आवास की जिम्मेदारी सौंप गई

शैलेश बगौली को सचिव गृह व कारगर व सचिव पेयजल बनाया गया

नितेश झा को सचिव शहरी विकास सचिव सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी

 

दिलीप जावलकर को सचिव सहकारिता की जिम्मेदारी दी गई

वी वी आर सी पुरुषोत्तम को सचिव पशुपालन मत्स्य दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई

रवि नाथ रमन से सचिव तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी वापस ली गई

रंजीत कुमार सिंह को सचिव तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई, सचिव आपदा प्रबंधन पुनर्वास, सचिव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की जिम्मेदारी हटाई गई

इस हरिश्चंद्र सेमवाल से पंचायती राज की जिम्मेदारी वापस ली गई, महिला सशक्तिकरण और अयुक्त खाद्य बनाया गया

चंद्रेश कुमार यादव को सचिव पंचायती राज दिया गया

बृजेश कुमार संत को सचिव परिवहन व आयुक्त परिवहन बनाया गया

नीरज खैरवाल को सचिव समाज कल्याण आयुक्त समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई

सुरेंद्र नारायण को सचिव कृषि व कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई सचिव आवास की जिम्मेदारी हटाई गई

विनोद कुमार सुमन को सचिव वित्त निदेशक ऑडिट की जिम्मेदारी दी गई

दीपक कुमार आईटीएस को सचिन जनगणना और सचिव संस्कृत शिक्षा बनाया गया

आईएफएस अधिकारी पराग मधुकर को विशेष सचिव जलम बनाया गया










सम्बंधित खबरें