– हल्द्वानी में बरसात में रंग दिखाना शुरू किया
बरसात के दौरान इन दिनों लगातार भूस्खलन और सड़कों पर पेड़ गिरने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में काठगोदाम नरीमन चौराहे पर आज पाखड़ का एक पेड़ गिर गया। जिसके चलते नैनीताल रोड पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई मौके पर पहुंचे।
जहां पर यातायात को डाइवर्ट कर दिया गया है। सड़क पर गिरे विशालकाय पेड़ को हटाने के लिए भी टीम द्वारा काम किया जा रहा है। जिसे जल्द हटा लिया जाएगा और यातायात को दोबारा से सुचारू कर लिया जाएगा। मौसम विभाग ने बरसात को लेकर चेतावनी भी जारी की है, ऐसे में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है
।एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम पेड़ को सड़क से हटाने का प्रयास कर रही है। वही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि कुमाऊं में बारिश होने के चलते सभी जिलों की अपडेट लगातार मिल रही है। उन्होंने बताया चंपावत में सड़क बाधित हुई थी, जिसे अब खुलवा दिया गया है। वहीं सड़क किनारे विशालकाय पेड़ों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विशालकाय पेड़ों को चिन्हित कर उनकी लाफिंग इत्यादि करने की दिशा में काम किया जाए, ताकि अगर पेड़ सड़क पर गिरता भी है तो उससे नुकसान कम हो।