Big breaking :-सीएम धामी के निर्देश पर अल्मोड़ा बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य वनाग्नि घटना में घायल चार वन्यकर्मियो को किया गया एयरलिफ्ट, भेजा गया दिल्ली एम्स

अल्मोड़ा बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य वनाग्नि घटना में घायल चार वन्यकर्मियो को किया गया एयरलिफ्ट, भेजा गया दिल्ली एम्स

पंतनगर :-अल्मोड़ा बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य वनाग्नि में झुलसे हुए वन कर्मियों को आज एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स भेजा गया है। इस दौरान हल्द्वानी के सीटी मजिस्ट्रड ए बी बाजपेई और एसडीएम रुद्रपुर मनीष बिष्ट मौजूद रहे। दरअसल गुरुवार को अल्मोड़ा स्थित बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य जंगल क्षेत्र में आग को बुझाने गए वनकर्मी आग की चपेट में आ गए। जिसमे चार वन कर्मियों की मौत हो गई थी जबकि चार वन कर्मी घायल हो गए थ

 

 

। जिन्हे कल देर शाम तक उन्हें हल्द्वानी सुशीलतीवारी अस्पताल लाया गया था। जिसके बाद सरकार ने चारो झुलसे हुए वनकर्मियो को दिल्ली एम्स ले जाने का फैसला किया था। आज चारो झुलसे हुए वन कर्मियों को हल्द्वानी सुशीलतीवारी अस्पताल के डॉक्टर की टीम एंबुलेंस से सुरक्षा के बीच पंतनगर एयरपोर्ट लाया गया। जहा से एयर एंबुलेंस के माध्यम से चारो को दिल्ली एम्स भेजा गया।
सीटी मजिस्ट्र्ड एबी बाजपेई ने बताया की कल हादसे में चार वनकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि चार वन कर्मी आग की चपेट में आने से झुलस गए थे। सरकार के निर्णय के बाद झुलसे हुए चारो वनकर्मियो को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स भेजा जा रहा है।

इन वनकर्मियों को किया जा रहा एयरलिफ्ट

कृष्ण कुमार
कुंदन सिंह नेगी
कैलाश भट्ट
भागवत सिंह भोज

 










सम्बंधित खबरें