Big breaking :-सहसपुर के लक्ष्मीपुर में देररात को एक कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

विकासनगर
सहसपुर के लक्ष्मीपुर में देररात को एक कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग
बताते चलें गुरूवार देर रात में सहसपुर के लक्ष्मीपुर में एक कबाड़ के गोदाम में अचानक विकराल आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की आग की लपटे आकाश में बहुत ऊपर तक देखी गयी। चारों तरफ धुआँ ही धुआँ हो गया।

 

 

आग की गर्मी से आसपास के लोगों को भी घर से बाहर निकलना पड़ा। मौके पर पहुँची सहसपुर थाना पुलिस एवं फायर सर्विस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद सुबह तक आग पर काबू पाया। हालांकि गोदाम में रखा सारा कबाड़ का सामान जलकर राख हो गया। आग से गोदाम के मालिक वहीद हसन निवासी चोर खाला का
लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। प्रशासन से मुआवजे की मांग की गई है।










सम्बंधित खबरें