सरकारी नौकरी के लिए हो जाएं तैयार, उत्तराखंड में शिक्षकों के पदों पर जल्द होने वाली है भर्ती
इसके अलावा प्रदेश में एक नया मेडिकल बोर्ड गठित किया जाएगा। यदि बोर्ड कहेगा कि कोई शिक्षक गंभीर बीमारी के कारण पढ़ा नहीं सकता है तो संबंधित शिक्षक को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी।
शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में इस साल 7000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की भर्ती जुलाई से, एलटी शिक्षकों की अगस्त और प्रवक्ताओं की भर्ती सितंबर में शुरू होगी।
इसके अलावा प्रदेश में एक नया मेडिकल बोर्ड गठित किया जाएगा। यदि बोर्ड कहेगा कि कोई शिक्षक गंभीर बीमारी के कारण पढ़ा नहीं सकता है तो संबंधित शिक्षक को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। मंत्री डॉ. धन सिंह शनिवार शाम को नैनीताल पहुंचे।
यहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सहकारिता आदि विभागों की संयुक्त बैठक ली। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में कहा कि शिक्षकों की तबादला संबंधी समस्याओं के निस्तारण पर भी विचार किया जा रहा है। तबादले में मेडिकल के मामले अधिक आ रहे हैं।