Big breaking :-सफल हो रही DM देहरादून सोनिका की ‘हरित देहरादून पहल’, जमकर सड़को के किनारे लग रहें पौधे

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में देहरादून जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के अन्तर्गत ‘हरित देहरादून पहल’ वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जनपद के नागरिकों का भी सहयोग लिया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा *
*आज ‘हरित देहरादून पहल’ के अन्तर्गत आज हरिद्वार बाईपास रोड में 88 आमवाला 45, केवल विहार में 40, हरभजवाला में 15 वृक्ष लगाए गए।*

*जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिला प्रशासन की पर्यावरण संरक्षण को समर्पित ‘ हरित देहरादून पहल’ मुहिम से जुड़े। उन्होंने कहा कि हम सब लोग संकल्प लें, कि पेड़ लगाएंगे तथा उसकी देखभाल करेंगे। उन्होंने नागरिक से अनुरोध किया इस मुहिम से जुड़ने के लिए अपने चुने हुए स्थान की जानकारी 18001802525 टोलफ्री नंबर पर दे सकते हैं।*

 










सम्बंधित खबरें