- 21 और 22 को होगी पहली मासिक परीक्षा
हल्द्वानी। राज्य के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में मासिक परीक्षा के आयोजन के लिए समय सारणी और दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत आयोजित होने वाली मासिक परीक्षाओं के आयोजन एवं प्रश्न पत्रों के निर्माण और अन्य कार्य एससीआरटी की ओर से किए जाएंगे। कक्षा 11 को छोड़कर अन्य क्लास की मासिक परीक्षा 21 और 22 मई को होगी। कक्षा 11 के लिए प्रथम मासिक परीक्षा 29 और 30 जुलाई को आयोजित होगी। दूसरी मासिक परीक्षा 29 और 30 अगस्त, तृतीय मासिक परीक्षा 28 और 29 नवंबर और चतुर्थ मासिक परीक्षा 26 और 27 दिसंबर को निर्धारित की गई है।
शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु मासिक परीक्षा के शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में।
विषय-
महोदय,
उपरोक्त विषयक निदेशालय के पत्र संख्या अकादमिक / 12055-59/ मा०परी०/2023-24 दिनांक 17 अक्टूबर 2023 एवं पत्र संख्या 22074-81 दिनांक 18 अक्टूबर 2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से राज्य के समस्त राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में मासिक परीक्षा आयोजन हेतु विस्तृत समय सारणी एवं दिशा निर्देश जारी किये गये है, साथ ही विद्यालयी शिक्षा के अन्र्तगत आयोजित होने वाली मासिक परीक्षाओं के आयोजन एवं प्रश्न पत्रों का निमार्ण एवं अन्य कार्य एस०सी०आर०टी० उत्तराखण्ड द्वारा पूर्ववत शासनादेश सं0 256-XXIV-5/2019-9 (1) 2018 दिनांक 26 जून,
2019 में दिये गये निर्देशों के कम में सम्पादित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। शिक्षा सत्र 2024-25 में मासिक परीक्षा किये जाने के सम्बन्ध में मासिक परीक्षा का पंचाग निम्नवत तैयार किया गया