शिक्षक उपाध्याय को मिलेगा उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान।
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत करेंगे सम्मानित।
त्याग और समर्पण की अनोखी मिसाल के लिए मिलेगा पुरस्कार।
चंपावत। अपने कार्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को आगामी 06 जुलाई को देहरादून में आयोजित होने जा रहे सम्मान समारोह में उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी तथा विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा शिक्षा,चिकित्सा,प्रशासनिक सेवा एवं रंगमंच आदि से जुड़े व्यक्तियों को अपने क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। उक्त सम्मान समारोह में जनपद चंपावत के जीआईसी बापरू के सात विषयों में परास्नातक शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय को ग्रामीण परिवेश के निर्धन एवं अपवंचित बच्चों के प्रति त्याग,कर्तव्यनिष्ठता और समर्पण भाव से किए गए कार्यों के लिए उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
श्री उपाध्याय वर्षभर मिलने वाले 14 आकस्मिक आवकाशों को तो नहीं ही लेते हैं बल्कि रविवार,अन्य छुट्टियों के दिन,ग्रीष्मावकाश व शीतावकाश में भी इनके द्वारा बच्चों को छात्रवृत्ति परीक्षाओं एवं बोर्ड परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है,जिसके परिणामस्वरूप इनके विषय में सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा अधिकांश बच्चों ने विशेष योग्यता के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। श्री उपाध्याय के मार्गदर्शन में इस वर्ष तीन बच्चों का चयन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए हुआ है। न केवल शिक्षा के क्षेत्र में वरन अन्य गतिविधियों में इनके मार्गदर्शन में इनके छात्र राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाते आए हैं। विगत वर्ष इनके छात्रों ने जनपद की 8 विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य में प्रतिभाग करने के साथ ही ब्लॉक स्तर की 14 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक रिकार्ड कायम किया।
श्री उपाध्याय के कई शोध पत्र आईएसबीएन पुस्तकों में प्रकाशित हो चुके हैं।
नेशनल रिसोर्स पर्सन तथा स्टेट रिसोर्स पर्सन के रूप में इनके द्वारा राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों को आईसीटी,साइबर सिक्योरिटी तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण दिया जाता है। श्री उपाध्याय को मुख्यमंत्री द्वारा देवभूमि उत्कृष्टता शिक्षक पुरस्कार,महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी,महानिदेशक एटीआई नैनीताल,निदेशक एससीईआरटी,पूर्व चुनाव आयुक्त भारत सरकार,निदेशक क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान एनसीईआरटी अजमेर तथा जिलाधिकारी चंपावत द्वारा उत्कृष्ट कार्यों एवं सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है। श्री उपाध्याय की लगन,जुनून और कर्तव्यनिष्ठता पूरे शिक्षक समाज के लिए एक मिसाल कायम बन चुकी है। इनके द्वारा छात्रों की आर्थिक मदद के साथ ही हर प्रकार से सहायता की जाती है।
आईसीटी विशेषज्ञ के रूप में इनके द्वारा एनसीईआरटी के लिए साइबर सिक्योरिटी में मूक कोर्स तैयार करने के साथ ही एससीईआरटी द्वारा तैयार किए जा रहे राज्य के पहले मूक कोर्स में विषय विशेषज्ञ के रूप में कार्य किया जा रहा है।
नई शिक्षा नीति के अनुरूप प्रत्येक शिक्षक हेतु अनिवार्य 50 घंटे के ऑनलाइन कोर्स के सापेक्ष श्री उपाध्याय एनसीईआरटी के 500 घंटों से अधिक कोर्स एक वर्ष में पूर्ण कर चुके हैं। इन्होंने आईसीटी के माध्यम से इमेज हॉटस्पॉट द्वारा इंटरएक्टिव एक्टिविटीज के माध्यम से नवाचारी प्रयोगों द्वारा शिक्षण को रोचक एवं आसान बनाया है, जिसके कारण बच्चे छुट्टी के दिन भी हंसी खुशी स्कूल आते हैं।इनकी इस उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट,विधायक खुशाल सिंह अधिकारी,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय,निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा,प्रधानाचार्य संजीव कुमार पंत सहित समस्त शिक्षाविदों ने श्री उपाध्याय को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।