Big breaking :-वोल्वो पर तैनात शराबी परिचालक का हंगामा, यात्रियों से दुर्व्यवहार

वोल्वो पर तैनात शराबी परिचालक का हंगामा, यात्रियों से दुर्व्यवहार
बस में यात्रियों ने टिकट बनाने को कहा तो परिचालक ने बदसलूकी शुरू कर दी। जिन यात्रियों ने ई-टिकट बुक किया हुआ था उनसे भी परिचालक ने दुर्व्यवहार किया। इस पर वहां हंगामा होने लगा। आइएसबीटी पर तैनात अन्‍य कर्मचारी वहां पहुंचे और नशे में धुत परिचालक को बस पर जाने से रोका। इसके बाद दूसरे परिचालक तरुण कुमार को बस के साथ भेजा गया।उत्तराखंड परिवहन निगम की सुपर डीलक्स नान-स्टाप वोल्वो सेवा में देहरादून-दिल्ली मार्ग पर तैनात शराबी परिचालक ने देहरादून आइएसबीटी पर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि परिचालक नशे में धुत होकर डयूटी पर पहुंचा था।

 

 

यात्रियों की शिकायत पर आइएसबीटी पर नियुक्त निगम कर्मचारियों ने उसे ड्यूटी से हटाकर उसकी जगह दूसरे परिचालक को तैनात बस दिल्ली भेजी गई।आरोप है कि आरोपित परिचालक ने चार दिन भी पूर्व हिमाचल प्रदेश के एक अधिकारी से बदसलूकी की थी, आरोप है कि परिचालक ने उनके लिए बस नहीं रोकी थी। अधिकारी ने डिपो एजीएम से शिकायत भी की थी, लेकिन डिपो अधिकारियों ने कार्रवाई के बजाए परिचालक को मार्ग पर तैनात रखा।

घटना गुरुवार रात देहरादून आइएसबीटी पर काउंटर नंबर -43 पर सामने आई। यहां दिल्ली जाने के लिए रात साढ़े आठ बजे की नान-स्टाप वोल्वो बस (यूके07-पीए-4553) खड़ी थी। आरोप है कि बस पर तैनात विशेष श्रेणी परिचालक गौरव त्यागी नशे में धुत होकर डयूटी पर पहुंचा। इसके बावजूद डिपो अधिकारियों ने उसकी ड्यूटी स्लिप जारी कर दी।बस में यात्रियों ने टिकट बनाने को कहा तो परिचालक ने बदसलूकी शुरू कर दी। जिन यात्रियों ने ई-टिकट बुक किया हुआ था,

 

 

 

उनसे भी परिचालक ने दुर्व्यवहार किया। इस पर वहां हंगामा होने लगा। आइएसबीटी पर तैनात अन्‍य कर्मचारी वहां पहुंचे और नशे में धुत परिचालक को बस पर जाने से रोका। इसके बाद दूसरे परिचालक तरुण कुमार को बस के साथ भेजा गया।हिमाचल के अधिकारी से अभद्रता
गत 11 जून को आरोपित परिचालक गौरव त्यागी ने हिमाचल प्रदेश के एक अधिकारी श्राविल कपूर के साथ न केवल बदसलूकी की, बल्कि उनकी कार को टक्कर मारकर पहाड़ी मार्ग पर नीचे गिराने की धमकी भी दी। दरअसल, श्राविल कपूर वोल्वो बस से दिल्ली जाना चाहते थे और अगली सुबह उनकी वहां से बेंगलुरू की फ्लाइट थी।

 

 

 

एजीएम ग्रामीण डिपो को दी गई शिकायत में श्राविल कपूर ने बताया जब वह आइएसबीटी पहुंचे तो बस बाहर निकल रही थी। उन्होंने बस रोकने का इशारा किया लेकिन परिचालक ने बस नहीं रोकी और न ही दरवाजा खोला। जब बस आगे निकल गई तो श्राविल कपूर के चालक ने अपनी कार बस के पीछे लगा दी और बस को आशारोड़ी पर भी रोकना चाहा। आरोप है कि परिचालक ने चालक तरफ वाली खिड़की से धमकी दी कि अगर कार बस के साथ चलाई तो टक्कर मारकर पहाड़ी से नीचे गिरा दूंगा। इसके बाद कपूर वापस आ गए और दूसरी बस से गए। शिकायत के बावजूद डिपो के एजीएम ने परिचालक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की।

 

 

वीडियो प्रसारित, परिचालक आफरूट
शराब के नशे में धुत परिचालक गौरव त्यागी की किसी यात्री ने मोबाइल पर वीडियो बना ली और परिवहन निगम के अधिकारियों को भेज दी। यही नहीं, यह वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया और परिवहन निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के वाट्सएप ग्रुप पर भी प्रसारित होने लगी। इसके बाद मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने आरोपित परिचालक को आफरूट कर दिया और उसके विरुद्ध विभागीय जांच कराने के आदेश दिए।










सम्बंधित खबरें