लक्सर में ससुराल और मायके पक्ष के बीच हुआ विवाद, पति को लगी गोली, हायर सेंटर रेफर
पति और पत्नी में विवाद के बाद से पत्नी अपने मायके रह रही थी। पति शाम को गांव पहुंचा तो पत्नी के परिवार वालों के साथ उसका झगड़ा हो गया। आरोप है कि उसके साले ने उस पर गोली चला दी।
पत्नी के साथ चल रहे विवाद के बाद ससुराल व पत्नी के मायके वालों के बीच हुई कहासुनी हो गई। इस दौरान मारपीट के बाद गोली लगने से महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी कला गांव निवासी कृष्णपाल ग्राम प्रधान हैं। उनकी शादी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के गांव गदनपुर की युवती से हुई थी। उनका पिछले कुछ दिनों से पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। जिसके चलते उनकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी
बुधवार की शाम ग्राम प्रधान कृष्ण पाल के ससुराल वाले अपनी बहन को छोड़ने के लिए खेड़ी कला गांव में आए थे, लेकिन इस बीच ग्राम प्रधान की ससुराल वालों से कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
इस दौरान हथियार भी निकल गए। वहीं गोली चलने पर ग्राम प्रधान कृष्णपाल घायल हो गया। उसके पैर पर गोली लगी है। किसी ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। लेकिन उससे पहले ही परिवार के लोग घायल कृष्णपाल को लेकर अस्पताल पहुंच गए, जहां से डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद कृष्णपाल के ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। उधर, कृष्णपाल का कहना है कि उनके साले ने कार के डैशबोर्ड में रखे तमंचे से उनके ऊपर फायर झोंका है।
उधर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अभी तक घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।