आज दिनांक 15 जून 2024 को गांधी शताब्दी अस्पताल देहरादून में राजकीय नर्सिंग सेवा संघ के नामांकन की तिथि घोषित की गई थी जिसका अधिवेशन 30 जून 2024 को रखा गया था आज प्रदेश के सभी उम्मीदवार गांधी शताब्दी अस्पताल पहुंचे थे किंतु संगठन की कार्यकारिणी द्वारा जो भी पहले निर्णय दिए गए उन सभी निर्णय को अचानक चुनाव समिति द्वारा बदल दिया गया
यानी बाकी उम्मीदवारों के साथ खेल हो गया है संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ने आरोप लगाया कि संगठन के संविधान बायोलॉज में जो नियम लिखे गए हैं उनके विपरीत चुनाव समिति द्वारा एक तरफा निर्णय किए गए जो कि एक षडयंत्र के तहत पुराने उम्मीदवार को जिताने के लिऐ किया गया और नए उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया गया जब की ऐसा कुछ भी संविधान बायोलॉज में नहीं लिखा गया है और ये कहा गया की ये संवर्ग महिलाओं का है यहां केवल अध्यक्ष एक महिला ही बन सकती है
संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण जो की प्रदेश अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे, गोविन्द सिंह रावत जो कि प्रदेश महामंत्री पद के उम्मीदवार थे और रवि सिंह रावत जो प्रदेश कोषाध्यक्ष के उम्मीदवार थे आरोप लगाया है कि चुनाव समिति द्वारा एक षडयंत्र के तहत प्रदेश की निवर्तमान कार्यकारणी के सभी फैसलों को पलट दिया गया और एक तरफा निर्णय देते हुए
निर्विरोध चुनाव घोषित कर दिया गया पूरी चुनाव समिति में नर्सिंग के पुराने लोग रखे गए थे किसी दूसरे संवर्ग का एक भी सदस्य नहीं था जो कि निष्पक्ष चुनाव करता, सभी पुराने लोग आपस में मिले हुए है और हम सभी नव नियुक्ति नर्सिंग अधिकारी इस चुनाव समिति और इनके निर्णयों का पुरजोर विरोध करते है हम संगठन में लगभग 2000 सदस्य है जिसमें की 1400 नए लोग है
नए लोगों की ज्यादा संख्या देख पुराने लोगो को भय था की ये लोग चुन कर आ रहे है इसलिए किसी भी मीटिंग और समिति में हमारे लोगों को सम्मिलित नहीं किया गया और बार बार नए लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है जो कि बहुत ही निराशाजनक है आज यहां पर लोकतंत्र की हत्या की गई है और हम सभी नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारी आज 15 जून को राजकीय नर्सिंग संघ उत्तराखण्ड के इतिहास में काला दिवस मनाया जायेगा हम सभी नई कार्यकारणी का और चुनाव समिति के इस भेदभाव वाले निर्णय का बहिष्कार करते है
इस मामले में दूसरे पक्ष का भी जैसे ही वर्जन मिलेगा खबर update की जाएगी