*कोतवाली पटेलनगर*
दिनांक 17-05-2024 की देर रात्रि महन्त इन्द्रेश अस्पताल से कोतवाली पटेलनगर मे एक डैथ मेंमो मृतक दिवेश गर्ग पुत्र श्री रमेश चंद्र निवासी पीपल वाली गली ताली मंडी होटल जिला पलवल हरियाणा उम्र 27 वर्ष हाल जे0आर0डी0 हॉस्टल महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून का प्राप्त हुआ, जो महन्त इन्द्रेश अस्पताल के मेडिकल कॉलेज मे MBBS (MD) प्रथम वर्ष का छात्र था
। उक्त छात्र द्वारा कुछ विशैला पदार्थ खाकर आत्महत्या की गई थी । आत्महत्या करने का सही कारणो की जानकारी प्राप्त नही हो पायी है, आत्महत्या किये जाने के कारणो की जाँच की जा रही है । आज दिनांक 18-05-2024 को पंचायतनामा / पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव को उसके परीजनो के सुपुर्द किया गया । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।