Big breaking :-मानसून काल में यह राष्ट्रीय राजमार्ग रात्रि में रहेंगे बंद. डीएम ने दिए निर्देश।

मानसून काल में यह राष्ट्रीय राजमार्ग रात्रि में रहेंगे बंद. डीएम ने दिए निर्देश।

 

मानसूनकाल के दौरान सुरक्षा के व मानव क्षति की रोकथाम के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग 09 (125) आगामी 1 जुलाई 2024 से*
घाट से चंपावत की ओर सायं 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक, चंपावत से घाट तक सायं 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक
कोतवाली चंपावत से टनकपुर की ओर सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक एवं ककराली गेट से चंपावत तक सायं 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक यातायात पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा

 

 

 

 

जिले में वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में लापरवाही व उच्चाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाएगी

*मानसूनकाल के दौरान त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों को देखते हुए एन एच के भारतोली एवं सूखीढांग विश्राम गृह में आगामी 15 सितंबर तक अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाएगी तो शीघ्र ही संचालित होगी*

 

 

 

 

*जिले में जिन भी सड़क मार्गों में हॉटमिक्स हुआ है उन सड़क मार्गों में सुरक्षा के दृष्टिगत रोड सेफ्टी के कार्य क्रेश बैरियर पैराफिट निर्माण,साईन बोर्ड स्थापित किए जाने के साथ ही सुरक्षा के कार्य होंगे*

*वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जिले में प्रवर्तन की कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जाएगा*
जिला मुख्यालय सहित विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में निर्मित वाहन पार्किंग को एक सप्ताह में नगर निकाय को हस्तांतरित करते हुए उनका संचालन शुरू किया जाएगा

यह सभी निर्णय जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए।

 

 

 

बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की पिछली बैठक की कार्यवाही के संबंध में सम्बंधित विभागों से जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है सड़क सुरक्षा को लेकर जो भी निर्देश दिए जाते हैं संबंधित अधिकारी उनका अनुपालन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखे जाने हेतु वर्तमान में जिले के विभिन्न स्थानों में निर्मित बहुमंजिला व खुली पार्किंग में वाहन पार्किंग व्यवस्था शुरू करने के निर्देश संबंधित को दिए।










सम्बंधित खबरें