मंगलौर सीट पर बसपा ने दिवंगत विधायक के पुत्र को दिया टिकट, पार्टी ने किया जीत का दावा
मंगलौर सीट पर प्रत्याशी की घोषणा करने के साथ ही बसपा ने जीत का भी दावा कर दिया है। पार्टी ने यहां दिवंगत विधायक के पुत्र पर ही दांव खेला है।
मंगलौर सीट से बसपा ने टिकट को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया है। पार्टी की ओर से दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को को ही टिकट देने पर आधिकारिक घोषणा कर दी है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बसपा उपचुनाव में मंगलोर सीट जीतेगी। इसके लिए प्रदेश भर के कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपचुनाव में मजबूती के साथ लगेंगे