भारी बारिश का कहर पौड़ी जिले के इस इलाके में दिखा कहरभीषण गर्मी के बीच तेज बारिश ने पौड़ी गाढ़वाल जिले के चोबट्टा ख़ाल ब्लॉक के फरसाड़ी गाँव और आसपास में भारी बारिश से कई घरों को नुक़सान होने की ख़बर है।
इस भारी बारिश से अभी तक किसी जनहानि की खबर नही है लेकिन ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। राजस्व ग्राम के इस दूरस्थ इलाके में प्रशासन भी रवाना हुआ है