Big breaking :-बाग के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला युवा किसान का शव, चारों तरफ बिखरा था खून, हत्या की आशंका

बाग के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला युवा किसान का शव, चारों तरफ बिखरा था खून, हत्या की आशंका

 

पुलिस को सूचना मिली थी कि झबरीन के जंगल में एक किसान का शव बाग के अंदर चारपाई पर पड़ा हुआ है। उसके चारों तरफ खून बिखरा हुआ था।

 

 

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन के जंगल में शुक्रवार शाम एक युवा किसान का शव संदिग्ध हालात में मिला। युवक की हत्या के आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

 

शुक्रवार देर शाम मंगलौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि झबरीन के जंगल में एक किसान का शव बाग के अंदर चारपाई पर पड़ा हुआ है। उसके चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा दिया।

 

 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान कपिल कुमार(25) निवासी ग्राम कुरड़ी के रूप में हुई है। युवक की मौत कैसे हुई है इस संबंध में छानबीन की जा रही है उसके सिर पर पीछे की तरफ गोली का निशान है। इससे हत्या और आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। इससे हत्या की आशंका बढ़ गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।










सम्बंधित खबरें