देहरादून में उमसभरी गर्मी से मिली राहत
भले ही दून में कुछ दिनों से बारिश हो रही है, लेकिन तापमान सामान्य होने के साथ दिन के समय उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। सोमवार को भी सुबह से ही उमस भरी गर्मी ने परेशानी बढ़ाए रखी। हालांकि, करीब चार बजे से शहर के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई तो उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
उधर, देर शाम को भी तेज बारिश होने से कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखने को मिली। इसके चलते दोपहिया वाहन चालकों व राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, तापमान की बात करें तो दून का अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री के इजाफे के साथ 32.9 डिग्री रहा। जबकि, रात का न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 24 डिग्री रहने के आसार हैं।