देहरादून
देहरादून के तिलक रोड़ स्तिथ मिठाई और नमकीन की दुकान पर देर रात लगी भीष्ण आग
देखते ही देखते सारा समान जलकर खाक
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड पहुंचा मौके पर,बामुश्किल पाया आग पर काबू
आग किन कारणों से लगी फिलहाल अब तक नहीं हो पाया है साफ
फायर स्टेशन देहरादून को दिनाक 29- 05-24 को समय 01:27 सूचना मिलने पर Uko 7 GA 1303, UA 07k 0145 की FS यूनिट तुरन्त घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे , दुकान के बंद शटर को रस्सी व बोल्ट कटर की सहायता से तोड़ कर MFE से होज व होज रील फैला कर दुकान में लगी आग को आगे व पीछे दोनो जगह से फायर फाइटिंग शुरू किया गया, FS यूनिट LFM विमल किशोर, चाo सुनील रावत, चाo राकेश ,FM दिवाकर,FM भूपेंद्र,WFM अंजली,WFM सबीना,WFM सालनी wfm प्रतिभा द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।