Big breaking :-देहरादून के इस मशहूर पर्यटन स्थल पर दोस्तों संग घूमने आया था युवक, ऐसे हो गई मौत

NewsHeight-App

 

*थाना राजपुर*

आज दिनांक 06-07-2024 को कंट्रोल रूम से थाना राजपुर को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सहस्त्रधारा में डूब गया है। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा, मौके पर उक्त व्यक्ति को उसके साथियों द्वारा उपचार हेतु कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया।

 

 

 

पुलिस द्वारा पंचायत नामा/पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मृतक का संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक अपने 03 अन्य साथियों के साथ राजस्थान से देहरादून घूमने के लिए आया था, तथा सहस्त्र धारा में अपने साथियों के साथ नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलने के कारण डूब गया।

*मृतक का नाम व पता*

कालूराम पुत्र स्व० जुमाराम निवासी VPO-गुलेरिया, जिला चुरु, राजस्थान, उम्र 35 वर्ष।










सम्बंधित खबरें