Big breaking :-चारधाम यात्रा मार्ग पर हादसा,कर्णप्रयाग गोचर के बीच गलनाऊ के पास पहाड़ी से चटान टूटने ने से दो लोगों की मौत

NewsHeight-App

 

चमोली ब्रेकिंग

चटवापीपल मे 01 मोटर साइकिल के ऊपर पहाड़ टूटने से 02 ब्यक्ति दब गए है जिन्हे jcb से निकाला जा रहा है

जिले में कल रात्रि से लगातार हो रही है बारिश।

कर्णप्रयाग गोचर के बीच गलनाऊ के पास पहाड़ी से चटान टूटने ने से दो लोगों की मौत

बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह मालवा जाने से हुआ अवरूद

कर्णप्रयाग – गौचर के बीच गलनाऊ के पास पहाड़ी का एक हिस्सा टूटने से वहां से गुजर रहे बाईक सवार दो युवकों की मलबे में दबने से मौत। sdrf, ddrf, sdm पुलिस मौके पर। दोनों लोग हैदराबाद के निवासी। शवो को मलबे से निकालकर पंचनामा भरने की कार्यवाही की जा रही।










सम्बंधित खबरें