देहरादून
महज 15 दिन में अनुमान 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार
होटल, ढाबे, ट्रैवल से जुड़े कारोबारियों ने 15 दिन में अच्छा बिजनेस
श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 लाख के पार
अकेले गढ़वाल मंडल विकास निगम ने 22 करोड़ कमाए
टैक्स, अन्य प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप में कमाई इससे कई गुना ज्यादा
अनुमान के अनुसार, होटल, ढाबाें और होम स्टे से करीब 80 करोड़, दुकानदार 20 करोड़, घोड़ा, खच्चर, डंडी कंडी और गाइड आदि से 30 करोड़, ट्रैवल से 40 करोड़, अन्य से 30 करोड़ की कमाई अबतक हुई