Big breaking :-गरुड़ के ब्याली, क्यूसाली तोक में पान सिंह और उनकी पत्नी टूटे हुए जर्जर आवास में रहने को मजबूर, ग्रामीणों ने चंदा जमा कर डाली तिरपाल

NewsHeight-App

– बागेश्वर – गरुड़ तहसील क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्रामीण इलाके ब्याली, क्यूसाली तोक में पान सिंह और उनकी पत्नी टूटे हुए जर्जर आवास में रहने को मजबूर है,पहाड़ों में मानसून दस्तक दे चुका है,

 

लगातार 72 घंटो से बारिश जारी है, जर्जर आवास में रहने को मजबूर पान सिंह कि टपकती छत पर ग्रामीणों ने चंन्दा इकठ्ठा करके एक तिरपाल डाला गया है, आगे लगातार बारिश रही तो पान सिंह का आवास ध्वस्त हो सकता है, बागेश्वर‌ का जिला प्रशासन मानसून अवधी में जरूरत मंदो को मदद पहुंचा पाने में फेल साबित दिख रहा है, तकदीर के भरोसे ग्रामीणों को उनके हाल में छोड़ दिया गया है,

ग्रामीणों ने विडियो बना कर अपनी पीड़ा साक्षा कि है,










सम्बंधित खबरें