Big breaking :-कांग्रेस के ये केंद्रीय नेता पता लगाएंगे उत्तराखंड में कांग्रेस क्यों हारी, पार्टी आलाकमान ने दी जिम्मेदारी

 

लोकसभा चुनाव में मिली हार  को लेकर कांग्रेस अब मंथन करती दिखाई दें रही हैं जी हाँ पार्टी ने जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी को अपेक्षाकृत परिणाम नही मिले वहां के लिए  फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई हैं

 

पार्टी के वरिष्ठ  नेता पीएल पुनिया और रजनी पाटिल को उत्तराखंड में पांचो सीटें कैसे हारे इसके कारण ढूंढने का काम दिया गया हैं साफ हैं अब इन नेताओं का उत्तराखंड आना होगा और मंथनो का दौर भी होगा

 

हालांकि ये बात भी उत्तराखंड में शीशे की तरह साफ है कि उत्तराखंड में बड़े नेताओं ने चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और नेताओं का कांग्रेस संगठन से भी अपेक्षाकृत सहयोग मनमुटाव संसाधन समेत कई ऐसे कारण हैं जो उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनाव के करण  बने

 

सड़क पर आंदोलन के लिए उतरने में दिखने वाली झिझक, गाँधी पार्क में धरना और ऐसले हॉल में पुतला दहन तक ही कांग्रेस के ज्यादातर  नेताओं की राजनीति सीमित हैं ऐसे में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी उत्तराखंड के नेताओं से चर्चा करेंगी तो काफी कुछ उन्हें मिल जाएगा

 

 










सम्बंधित खबरें