Big breaking :-उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, तबादलों को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन से होगी काउंसलिंग, आई समय सारिणी

NewsHeight-App

04 जुलाई, 2024 के द्वारा विद्यालयी

शिक्षा विभाग के अन्तर्गत समस्त शिक्षकों के वार्षिक स्थानान्तरण काउन्सिलिंग के माध्यम से किये जाने की

अनुमति प्रदान की गई है, जिसके क्रम में संबंधित शिक्षकों की काउन्सिलिंग के माध्यम से पदस्थापना की जानी

है। काउन्सिलिंग राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून के सभागार में निर्धारित की गयी है, जिसमें संबंधित

शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा पूर्व में विभागीय बेवसाइट पर प्रदर्शित रिक्ति के सापेक्ष काउंसिलिंग के माध्यम से

 

 

विकल्प प्रस्तुत किये जा सकेंगे। संबंधित शिक्षक/ शिक्षिकाएं निम्नाकिंत निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थान पर

प्रातः 9:00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेगें। संबंधित शिक्षक/ शिक्षिका काउन्सिलिंग के

दिन अपने साथ विभागीय पोर्टल की प्रति/कार्यरत प्रमाण पत्र (प्रधानाचार्य द्वारा हस्ताक्षरित) एवं आधार कार्ड

की मूल प्रति अनिवार्य रूप से लाना सुनिश्चित करेगें। शिक्षक / शिक्षिकाओं के श्रेणीवार आवेदन जो जनपदों से

निदेशालय को प्राप्त हुए है, उनकी पात्रता सूची श्रेणीवार (सामान्य शाखा/ महिला शाखा) विभाग की वेबसाईट

www.schooleducation.uk.gov.in पर अपलोड की जा रही है। यदि कोई शिक्षक / शिक्षिका

उक्त तिथि को विलम्ब से उपस्थित होते हैं. अथवा अनुपस्थित रहते हैं, तो ऐसी स्थिति में पात्रता सूची में अंकित

अगले शिक्षक को उनके द्वारा प्रस्तुत विकल्प के अनुसार विद्यालय आवंटित कर दिया जायेगा। पात्रता सूची में

अंकित शिक्षक जो अनिवार्य स्थानान्तरण के अन्तर्गत सुगम से दुर्गम एवं दुर्गम से सुगम में 15 प्रतिशत की सीमा

के अन्तर्गत आते हैं, यदि ऐसे शिक्षक काउन्सिलिंग में अनुपस्थित रहते हैं तो उनको लोक सेवकों के लिये वार्षिक

स्थानान्तरण अधिनियम-2017 में उल्लिखित व्यवस्था के अनुसार पदस्थापित किया जायेगा। काउन्सिलिंग हेतु

किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा










सम्बंधित खबरें