Big breaking :-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अब इस भर्ती परीक्षा को लेकर जारी किया बड़ा UPDATE

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन

संख्या: A-3/DE(Principal) (मा०शि०) / S-1/2024, दिनांक 11 मार्च, 2024 के माध्यम से विज्ञापित प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, रा०३०का०/रा०बा०३०का० सीमित विभागीय परीक्षा- 2024 हेतु

 

 

 

पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। विज्ञप्ति संख्या 28/80/05/डी०ई० (प्रधानाचार्य) (ना०शि०) /सेवा-01/2023-24 दिनांक 08 मई, 2024 के माध्यम से उक्त परीक्षा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 31 मई, 2024 तक विस्तारित की गई थी।

 

 

 

2. विज्ञापन के अतिमहत्वपूर्ण निर्देशों के बिन्दु संख्या 8 के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) किए जाने हेतु केवल एक बार के लिए आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर online edit window लिंक दिनांक 06.06.2024 से 15.06.2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक) खोला जाएगा। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित विस्तृत विज्ञप्ति का अवलोकन करें। विज्ञापन की अन्य शर्ते एवं नियम यथावत रहेंगे।










सम्बंधित खबरें