मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार से पांच दिनों तक पूरे प्रदेशभर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है,साथ ही तापमान सामान्य से ऊपर रहने के आसार है, मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में आज छुटपुट बारिश जरूर देखने को मिल सकती है
लेकिन आगामी चार से पांच दिनों की अगर बात करें तो पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम सामान्य बना रहेगा,साथ ही प्रदेशभर में तापमान सामान्य से ऊपर रहने का अंदेशा है ,वहीं दूसरी तरफ मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि तापमान बढ़ने के साथ
ही शासन प्रशासन को वनाग्नी की घटनाओं पर भी बारीकी से नजर रखने की जरूरत है ताकि बढ़ते तापमान के साथ वनाग्नी की घटनाएं प्रदेश में दोबारा विकराल रूप न ले सके,हालांकि 20 मई से एकबार फिर मौसम करवट बदल सकता है